कटनी – जिला खनिज एवं प्रतिष्ठान की बैठक के दौरान मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री प्रसाद नें विकासखण्ड कटनी अंतर्गत ग्राम पहरूआ में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 5.73 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया है।
उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भ/स कटनी संभाग को नियुक्त किया गया है। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शिक्षा के माध्यम से जिले के नौनिहालों का भविष्य संवारनें एवं जिले के छात्र -छात्राओं की पठन -पाठन संबंधी सुविधा मुहैया कराने के का सिलसिला जारी है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहरूआ में बाउन्ड्रीवाल निर्माण हो जाने से शाला परिसर तथा छात्र -छात्राओं को सुरक्षा व्यवस्था और भी बेहतर हो सकेगी। छात्रों की लंबे अरसे से लंबित मांग स्वीकृत होने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है तथा उन्होेंने कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।