काला पीपल(बबलू जायसवाल)
उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव के अंतर्गत सहारा विद्यालय की रेवा परमार ,ऋषि शर्मा ,और अनुष्का परमार संभाग स्तर पर चयनित हुए,कला उत्सव के दौरान शास्त्रीय गायन वादन नृत्य एवं लोक पारंपरिक गायन,नृत्य खेल मूर्ति कला आदि विधाओं में विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,वाद्य यंत्र संगतकार के रूप में कुमकुम मेवाड़ा और यशी दुबे का सराहनीय योगदान रहा।
विद्यार्थियों की कला को निखारने में सहारा विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक तरुण जोशी और निहारिका गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
सभी विद्यार्थियों का संभाग स्तर पर चयन होने पर सहारा प्रबंधन एवं समस्त शिक्षक परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।।।