नरसिंहपुरसे अंकित नेमा की रिपोर्ट
गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगासपुर शक्ति केंद्र 6 बूथ एवं ग्राम भामा नगवारा शक्ति केंद्र के 7 बूथों पर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में भाजपा प्रत्याशी भाई महेंद्र नागेशजी के लिए पूर्ण समर्थन का सभी बूथ के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से लेकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया बैठक में उपस्थित अनूप उपाध्याय रंजीतपरिहार दशरथ पटेल सरपंच खुमानसिंह पटैल सूरत सिंह पटेल रूपसिंह ठाकुर भागीरथ मुड़िया सांसद प्रतिनिधि मेलाराम ठाकुर कुमेरपटेल शुभम पटेल जितेन्द्र राजपूत दिलीप पटेल चौधरी पदम मालगुजार सहित कर्मठ कार्यकर्ताओं मातृशक्ति,युवाशक्ति एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही इसके साथही मुंगवानी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क पांजरा भुरीखोह रातामाटी आलोदबर गोरछापर जटलापुर जामुन झरिया ऊसरी सिंगोड़ी मुड़रई मड़वा सहित विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क करने पर भाजपा प्रत्याशी महेंद्रनागेश को भारी जनसमर्थन देकर हर हाल में जिताने का आश्वासन दिया है
नरसिंहपुरसे अंकित नेमा की रिपोर्ट