जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज सत्य अहिंसा और अपरिग्रह के उपासक एवं देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री तथा सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिन्हा जी के मार्गदर्शन में एक समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
प्रातः 10 बजे सभी विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए ।
मंच पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तेल चित्र के समक्ष समीर दास एवं नीना बिलैया ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
दोनों महापुरुषों के जीवन से जुड़े रोचक प्रसंग एवं देश हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर हिंदी शिक्षक योगेश गुप्ता ने प्रकाश डाला ।
गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन के तेने कहिए एवं रघुपति राघव राजा राम की सुमधुर प्रस्तुति संगीत शिक्षक राकेश जेदिया और अमरदीप शर्मा ने दी जिसमें सभी शिक्षकों ने सहभागिता दी ।
शास्त्री जी के द्वारा प्रदत्त नारे जय जवान जय किसान का उद्घोष सभी ने एक स्वर में किया।
भजनों की सुमधुर प्रस्तुति पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।