सागर रिपोर्टर टीकाराम साहू
आरोपियों ने गढाकोटा के संदीप सोनी के विक्रय की थी चोरी हुई सामग्री
बण्डा एसडीओपी शिखा सोनी ने बण्डा में पत्रकारवार्ता कर थाना शाहगढ के हीरापुर के जानकी रमण मंदिर में हुई चोरी की घटना के सबंध में विस्तार से जानकारी दी। जानकारी देते हुए बताया थाना शाहगढ की हीरापुर चौकी अंतर्गत 21 सितम्बर 2023 को दरमम्यानी रात अज्ञात चोरो ने जानकी रमण मंदिर का ताला थोडकर चांदी के कान के कुण्डल एवं भगवान के चांदी के धनुष बाण , सभी बजनी करीब डेढ किलो कीमत 1 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था , शाहगढ थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था , विवेचना उपरांत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई तथा संदेहियों से पूछताछ की गई जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। मंदिर की चोरी किए गए चांदी के आभूषण संदीप सोनी निवासी गढ़ाकोटा को विक्रय किए थे जो समस्त चांद के आभूषण पुलिस ने जब तक कर लिए संदीप सोनी को भी मामले में गिरफ्तार किया गया , पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से चोरी की सामग्री बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से जेल भेजा गया। उक्त मंदिर कर ग्रह के द्वारा पूर्व में भी बण्डा एवं शाहगढ के मंदिरों में चोरी करने स्वीकार किया उक्त आरोपियों पर पूर्व में चोरी लूट मारपीट एवं अन्य प्राप्त विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं।