*भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून के पलों के साथ दुर्लभ भित्ति चित्रों का आनंद उठा सकेगी जनता*
*चितरंजन शैल वन को कलेक्टर और डीएफओ ने किया जनता को समर्पित
*चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के आयोजन में दिखा गजब का उत्साह*
कटनी। हजारों वर्ष पूर्व मानवों द्वारा शिलाओं पर बनाए गए दुर्लभ भित्ति चित्र अब आम जनता बड़ी ही आसानी से अपनी आंखों से देख सकेगी, साथ ही भागदौड़ की भरी जिंदगी के बीच प्राकृतिक वनीय खूबसूरती में सुकून के कुछ पल भी बिता सकेगी। यह सब संभव हो पाया है कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद और वनमण्डल अधिकारी गौरव शर्मा के संयुक्त प्रयास से। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रसाद और डीएफओ श्री शर्मा द्वारा झिंझरी में स्थित चितरंजन शैल वन को जनता को समर्पित किया गया। आज अधिकारी द्वय द्वारा विधिवत रिबन काट
कर इसका शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ट्रेनी आईएफएस श्री डेविड, अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बच्चों और आमजनों की मौजूदगी रही। शुभारंभ उपरांत सभी अधिकारियों सहित आमंत्रित अतिथियों ने शैल वन का भ्रमण किया।
*प्रतियोगिता को लेकर दिखा गजब का उत्साह*
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवम् वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टीम नवरास के द्वारा वन एवम् वन्य प्राणी संरक्षण विषय पर चित्रकला और चितरंजन शैल वन की खूबसूरती पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दोपहर दो बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर सभी प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर श्री प्रसाद और डीएफओ श्री शर्मा द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया।
*इन्होंने मारी बाजी*
दो अलग अलग आयु वर्गों में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित कर ग्रुप ए में श्रीनिधि सोनी ने प्रथम, लक्ष्मी बर्मन ने द्वितीय और आरण्या रैकवार ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि ग्रुप बी में खुशी सिंह प्रथम, अनुवेद पाठक द्वितीय और वंशिका केशरवानी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जिले की प्रसिद्ध चित्रकार श्रीमती ज्योति आरख ने निभाई। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रूपा पाल ने प्रथम, उत्सव तिवारी ने द्वितीय और पीयूष जायसवाल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रसिद्ध छायाकार प्रशांत पचौरी ने निभाई।
*सभी को मिले प्रमाण पत्र*
कार्यक्रम के अंत में डीएफओ गौरव शर्मा, ट्रेनी आईएफएस श्री डेविड, एसडीओ सुरेश बरौले एवम् निर्णायकों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का संयोजन रेंज ऑफिसर कटनी नवी अहमद खान और आदेश खरया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता दौरान टीम नवरास से अमीन खान, छाया खरया, माही तिवारी, शालिनी सोनी, शिखा खंपरिया, श्रुति चौदहा, मंजू शर्मा, अखिलेश पुरवार, चेतन कुशवाहा, लता सोनी, सुनीता सोनी, काजल सोनी, राममणि सोनी, अनामिका तिवारी, पूनम गलानी, ईशु खंपरिया, सची गुप्ता, संतोषी बडगैयां, चांदनी अग्रवाल आदि की मौजूदगी रही।