कटनी (22 सिंतंबर ) – आम नगारिकों की सुविधाओं के विस्तारीकरण हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकासखण्ड कटनी अंतर्गत ग्राम कन्हवारा में मेला प्रांगण के उन्नयन कार्य हेतु 90 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कन्हवारा में मेला प्रांगण के उन्नयन कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्री प्रसाद जायसवाल की अनुशंसा पर प्रदान की है।
उपरोक्त मेला प्रांगण उन्नयन कार्य खनिज प्रतिष्ठान मद की राशि से कराया जायेगा। इस कार्य की निर्माण एजेंसी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश मे निर्माण एजेंसी द्वारा शर्तों ,नियमों और प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।