*जिला सीईओ श्री गेमावत ने मैदानी अधिकारी कर्मचारियों की तारीफ की*
*जिला सीईओ ने इस कार्य हेतु 78 नोडल अधिकारियों को नामांकित कर सौंपे दायित्व*
कटनी (22 सितंबर)- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के चयन और पंजीयन की प्रक्रिया संबंधित कार्य जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत वार निरंतर समीक्षा और निगरानी की जाकर वांछित प्रगति हेतु आवश्यक निर्देश सतत रूप से दिए जा रहे हैं। परिणाम स्वरुप जिला पंचायत कटनी 16484 हितग्राहियों के पंजीयन के साथ प्रदेश के तीन अब्बल जिलों में स्थान बनाने में कामयाब हुई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा 17 सितंबर से 5 आवेदन पत्र प्राप्त लिए जाने का कार्य किया जा रहा है जो अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक अनवरत रूप से जारी रहेगा।
*सीईओ श्री गेमावत ने 78 नोडल अधिकारी किए नामांकित*
जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने निर्धारित तिथियों में ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदन पत्र लिए जाकर हितग्राहियों का पंजीयन आवास पोर्टल पर कराए जाने हेतु जिला स्तर से 78 नोडल अधिकारी, पीसीओ, उपयंत्री, एडीईओ, बीसी आदि नामांकित किए हैं। नामांकित अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदन पत्रों का जनपद स्तर पर शत प्रतिशत आवास पोर्टल पर पंजीयन कराए जाने का दायित्व सौंपा गया है। आपको बता दें कि इस कार्य हेतु रीठी में 8, बहोरीबंद में 15, बड़वारा में 12, कटनी में 8, विजयरावगढ़ में 15 और ढीमरखेड़ा में 10 नोडल अधिकारी नामांकित किए गए हैं।
*मैदानी अमले की हुई सराहना*
जिला सीईओ श्री गेमावत ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा लिए जा रहे आवेदन पत्रों और पोर्टल पर दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की कार्यवाही हेतु मैदानी अधिकारी कर्मचारियों की सराहना करते हुए और भी बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित न रहे।