रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा । पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिवनीमालवा के मार्ग दर्शन मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध लगातार कारवाही के दौरान 20 सितम्बर को थाना शिवपुर पर सुचना प्राप्त हुई कि सिवनीमालवा से पगधाल के रास्ते कुछ तस्कर टवेरा गाड़ी से भारी मात्रा मे गांजा लेकर छीपानेर की ओर जाने वाले है। मुखबिर की सुचना पर शिवपुर पुलिस द्वारा दो टीम गठित कर अलग रास्तो पर गाड़ी का इन्तजार किया बाद मौक़े पर कारवाही करके आरोपी दीपक उर्फ़ कालिया पिता लालचंद कहार 34 साल नाला मोहल्ला रिलायस टावर के पास सिवनीमालवा,आकाश बिलगये पिता महादेव बिलगये जाती छिपा 28 साल राम नगर बैतूल,अरुण पिता रामप्रकाश मालवीय उम्र 35 साल निवासी दो पीपल बाबा कॉलोनी बानापुरा के कब्जे से दो अलग – अलग बेग मे कुल 15 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 3 लाख मूल्य और एक टवेरा गाड़ी MP04CA0736 कीमती 5 लाख रूपये मूल्य, टीम मोबाइल कीमती करीब 30 हज़ार मूल्य
कुल मशरुखा 8,30,000/- रूपये का जप्त किया गया।आरोपियों को न्यायलय पेश किया जाएगा। इस कारवाही में
मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक विवेक यादव, सउनि अमर सिंग मालवीय, सउनि आशीष तिरोल्या, प्रआर. कमलेश मंडलोई, प्रआर. राजेश, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, अमर तंवर, नरेंद्र राजपूत, गौरी शंकर, सुनील जाट की रही। आरोपी दीपक कालिया के विरुद्ध खंडवा, जीआरपी इटारसी, सिवनीमालवा में अपहरण, लूट, अड़ीबाजी के कई अपराध दर्ज हैं, आरोपी दीपक कालिया करीब एक डेढ़ माह पहले ही जेल से परी होकर बाहर आया था और उसके बाद से ही गांजा तस्करी में शामिल हो गया।