VIDEO कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय बरही में आयोजित हो रही स्वीप की विभिन्न गतिविधियो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा रंगोली, ई.व्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन एवं दिखवटी मतदान प्रक्रिया तथा नुक्कड नाटक का अवलोकन कर महाविद्यालय में संचालित हो रही गतिविधियों की सराहना की तथा तालियों के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सरहना की जाकर आगामी निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। इस दौरान अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले चरण में डॉ आर जी सिंह के संयोजकत्व में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा मतदान प्रक्रिया से संबंधित अपने अपने विचार प्रकट किए। छात्रा दीप्ति प्रजापति द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली व उसके माध्यम से व्यक्त किए विचारों ने सभी के मन को खूब लुभाया, साथ ही विद्यार्थियों को दिखावटी मतदान के द्वारा मतदान के दौरान होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए मतदान कराया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को किसी लालच या भय के बिना मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि अच्छे लोकतंत्र के चुनाव में एक एक वोट का महत्व होता है।
जागरूकता कार्यक्रम आगामी चुनावों में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में बूथों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया बंधुओं सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि त्रिपाठी, प्रियंका तोमर डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ राकेश दुबे, डॉ मंजू लता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ शिवानी बर्मन, अनीता सिंह, रावेंद्र साकेत, डॉ रूपा शर्मा, पवन दुबे, अनुराग सोनी, कैश अंसारी, श्री कृष्णपाल सिंह, ऋषभ त्रिपाठी, सुश्री संतोषी तिवारी, तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य, रासेयो स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थिति रहे। प्राचार्य प्रो आर के त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य डॉ एस एस धुर्वे के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डॉ अरविन्द सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
Jansampark Madhya Pradesh