VIDEO रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। ड्राइवर्स डे के अवसर पर 17 सितंबर रविवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ श्रीमति निशा चौहान ने परिवहन कार्यालय में जिले के विभिन्न बसों के वाहन चालकों का सम्मान करते हुए सम्मान स्वरूप डॉक्यूमेंट्स फाइल्स, शील्ड तथा फूलो से सम्मानित किए। ड्राइवर्स डे पर मुख्य रूप से गत दिवस बैतूल-भोपाल मार्ग पर संचालित लक्ष्मी नारायण ट्रेवल्स की बस के चालक द्वारा एक सामने से आ रहे डंपर से यात्रियों की जान को साहसिक रूप से बचाया गया था, इस घटना में बस चालक
स्वयं घायल होकर अपनी जान की परवाह न करते हुए यात्रियों की जान बचाया गया था। उक्त बस चालक मनमोहन यादव को आरटीओ अधिकारी द्वारा मुख्य रूप से आमंत्रित करते हुए 1100 रुपए नकद पुरस्कार एवं शील्ड देते हुए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन विभाग के स्टाप एवं समस्त बस चालक दल शामिल रहा। यह बस चालक हुए मुख्य रूप से सम्मानित –
1. मनमोहन यादव – लक्ष्मी नारायण ट्रेवल्स।
2.भूरा गौर – शिवहरे ट्रेवल्स। 3. महेश शर्मा – शिवहरे ट्रेवल्स। 4. राजेश यादव – आरोही ट्रेवल्स। 5. सचिन वर्मा – गुरुकृपा ट्रेवल्स। 6. इकरन खान – नैतिक ट्रेवल्स।