कटनी- जबलपुर संभाग के कमिश्नर एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री अभय वर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रोल प्रेक्षक श्री अभय वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी प्रदान करते हुए मतदाता सूची मंे नाम जोडने कटवानें एवं संशोधन संबंधी शिकायत की जानकारी ली। जिसपर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत न होने की बात कही गई। संभागायुक्त श्री वर्मा ने कहा कि वे अपने एजेंट प्रत्येक मतदान केंद्र पर नियुक्त करे।
राजनीतिक दलों से बी.एल.ए की सूची दूने सहित उनके नजरिये से संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया। बैठक में श्रीमती परस्ते ने बताया कि राजनीतिक दलों की अगली बैठक 22 सितंबर को आयोजित होगी।
*सी- विजिल के माध्यम से तत्काल करा सकेंगे शिकायतों का निराकरण*
बैठक में संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा समस्या का निराकरण सी- विजिल के माध्यम से कराया जा सकता है। उक्त मोबाईल एप पर शिकायत करनें पर 100 मिनट के अंदर शिकायतों का निराकरण किया जा सकेगा। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एप के संबंध में ट्रेनिंग प्रदाय किये जानें के निर्देश संभागायुक्त श्री वर्मा ने दिए।
सी-विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखेरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमति प्राप्त समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजानें जैसे आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है। इस मोबाइल एप का उपयोग करकेे नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करता है। उल्लंधन का प्रमाण मिलते ही अधिकारी तत्काल सक्रियता से शिकायत की जांच करते है। साथ ही 100 मिनट के भीतर की गई कार्यवाही के साथ जवाब भी दिया जाता है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से सौरभ अग्रवाल, कांग्रेस पार्टी से रौनक खंडेलवाल, बहुजन समाज पार्टी से जागीर सिंह भट्टी, आप पार्टी से सुनील मिश्रा सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
Jansampark Madhya Pradesh