कटनी-विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य हेतु नियुक्त रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने शनिवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट के निर्वाचन कक्ष स्थित ईवीएम वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने स्ट्रांग रूम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के समय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, निर्वाचन सुपरवाईजर रवि बडगैंया सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।
Jansampark Madhya Pradesh