कटनी। कुठला थाना अंतर्गत पन्ना मोड़ स्थित होटल कारोबारी के मकान मे देर रात लाखो की सनसनी खेज चोरी का मामला प्रकाश में आया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र के चंद्राकोल कोल्ड स्टोर के पास रहने वाले होटल संचालक जयसवाल परिवार के घर देर रात चोरी की घटना हुई है।
चोरी की इस घटना के कारण समूचे क्षेत्र में खलबली का माहौल निर्मित है। कल 14 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ हुई ठगी का मामला अभी सुलझा भी नहीं की आज चोरों ने कुठला थाना क्षेत्र में चोरों ने जायसवाल परिवार को शिकार बना दिया।
सूत्र बताते हैं कि कर आधा दर्जन से अधिक संख्या में घुसे थे और सोने चांदी के जेवर सहित नगद राशी सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी हुई है लेकिन खबर लिखे जाने तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका था।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक चंद्रा कोल्ड स्टोरेज के समीप रहने वाले घनश्याम जयसवाल के घर बीती देर रात आधा दर्जन से अधिक चोर घुसे और बड़े इत्मीनान से लगभग 25 तोले सोने के जेवरात और बड़ी मात्रा में रखे कैस को लेकर चंपत हो गए। परिजनों के द्वारा लगभग एक करोड रुपए की चोरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर एवं मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरों के फुटेज को खंगालते हुए चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।