तामिया के वार्ड नंबर 06मीठी गली की पुलिया मे अधिक बारिश के कारण तेज बाढ़ होने से पुलिया के ऊपर से पानी जा रहा था शराब के नसे मे यह व्यक्ति इस पुलिया से नीचे गिरा 1घंटे रेस्क्यू कर यह व्यक्ति को तामिया पुलिस थाना प्रभारी सेवंती परते के मार्गदर्शन पर तामिया पुलिस के जवान ने और ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है पुलिस दल मे एसआई शेख आजाद, प्रधान आरक्षक 261नरेश कहार, कांस्टेबल संतोष सल्लाम,
सैनिक शेर सिंह भारती, पायलट मितेश डेहरिया ने रेस्क्यू कर निकला गया! बीती रात्रि से प्रारंभ हुआ तेज बारिश का दौर आज दोपहर तक तामिया नगर में जारी रहा है। तेज बारिश के इस क्रम के चलते नगर के आसपास के नदी नाले उफान पर आ गए हैं, जिसके करण जनजीवन थम सा गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति लगभग नगण्य है तो वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यालयो में कामकाज भी खासा प्रभावित हुआ है। तेज बारिश के कारण सब कुछ अस्त-व्यस्त सा हो चला है। इस बारिश से तामिया नगर का चप्पा-चप्पा तर-बतर हो गया है। वही कही घरों में बारिश का पानी घुस गया हे जिससे लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका हे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*