कटनी – शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्याे की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास रथ द्वारा प्रचार प्रसार का काम किया जा रहा है। कटनी जिले की 04 विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण के लिये 02 विकास रथ उपलब्ध कराये गये है। विकास रथ में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, लैप्टाप एवं स्कूटी योजना की जानकारी दी जा रही है। यह विकास रथ अपने रूट चार्ट के अनुसार ग्रामों का निरंतर भ्रमण कर रहे है।
विकास रथ बुधवार को बहोरीबंद के विभिन्न ग्रामों बुधनवारा, बचौया, सामाकला, दतहरा, पहाडखेडा, गाडा, अमरगढ, बम्होरी, पडरिया एवं ककरेहटा सहित विधानसभा विजयराघवगढ के जटवारा, संगवारा सकरी, खरखरी एवं हरदुआकला व हरदुआखुर्द का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।
Jansampark Madhya Pradesh