कटनी – कलेक्टर श्री Avi Prasad ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आयुक्त सह संचालक को पत्र लिखकर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बड़वारा के पुराने रिक्त भवन को संस्था किसान विपणन सहकारी समिति मर्यादित बड़वारा को उर्वरक के भंडारण एवं वितरण हेतु सशर्त प्रदान करने का आग्रह किया है।
विकासखण्ड बड़वारा में किसान विपणन सहकारी समिति मर्यादित बड़वारा का पंजीयन किया गया है लेकिन संस्था के पास यहां वर्तमान में उर्वरक विक्रय हेतु गोदाम और भवन नहीं है। इसलिए संस्था को पुराना जर्जर भवन प्रदाय कर देने से कृषकों को सुगमता से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आयुक्त सह संचालक से आग्रह किया है कि वे जर्जर भवन को इस शर्त पर प्रदाय करने की संस्था द्वारा परिसंपत्ति का संधारण एवं मरम्मत स्वयं के व्यय पर किया जायेगा। साथ ही संस्था द्वारा अपने स्वयं के गोदाम का निर्माण शीध्र किया जाये और स्वयं का गोदाम निर्माण कराने के बाद विभागीय भवन को विभाग को सुपुर्द कर दिया जायेगा। ताकि बड़वारा क्षेत्र के कृषकों को उर्वरक की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
Jansampark Madhya Pradesh