देखें कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की शुचिता को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 का प्रभावी क्रियान्वयन तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, चौर्यनयन तथा आबकारी अपराघों एवं प्राप्त शिकायतों पर त्वरित निराकरण हेतु विधानसभावार आबकारी विभाग के दलों का गठन किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा बड़वारा हेतु श्री परमानंद कोरचे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, सुश्री मोना दुबे एवं श्री एस.डी सिंह आबकारी उप निरीक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा विजयराघवगढ हेतु श्रीमती ममता अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी,श्री अभिषेक सिंह बघेल आबकारी उप निरीक्षक को विधानसभा मुड़वारा हेतु श्रीमती ममता अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी, महेन्द्र कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके आबकारी उपनिरीक्षक के साथ ही विधानसभा बहोरीबंद हेतु परमानंद कोरचे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, केशव प्रसाद उइके एवं के.के.पटेल आबकारी उप निरीक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर दल में सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने दल प्रभारियों को अपने- अपने वृत्त क्षेत्रों के कम्पोजिट मदिरा दुकानो पर निगरानी रख मदिरा दुकानों से किसी भी प्रकार की मदिरा निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा मे विक्रय न करने तथा मदिरा दुकानों पर किसी प्रत्याशी पर्ची या अन्य चिन्ह से मदिरा की ब्रिकी न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
Jansampark Madhya Pradesh