कटनी – कलेक्टर श्री Avi Prasad ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे गलत अंकसूची का सहारा लेकर पदोन्नति पाने वाली शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती मीना कोरी मे पदस्थ के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर को पत्र लिखकर श्रीमती मीना कोरी के विरूद्ध माध्यमिक शिक्षक पद की वेतन वसूली एवं विभागीय जांच और आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने के संबंध में अनुमति एवं मार्गदर्शन मांगा है।
उल्लेखनीय है कि मीना कोरी ने प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति पाने के लिए नियम विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गलत अंकसूची का सहारा लेकर माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की थी। जिसके बाद उसकी अंकसूची को गलत पाये जाने पर मीना कोरी को पदावनत करके प्राथमिक शिक्षक के पद पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही मे ही प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ किया गया था। लेकिन अब मीना कोरी के माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थापना के दौरान अर्जित की गई वेतन वसूली, विभागीय जांच और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के संबंध में अनुमति प्रदान करने जिला शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को पत्र लिखा है।
Jansampark Madhya Pradesh