भेरुंदा: कुशवाहा समाज के तत्वाधान में नर्मदा अंचल क्षेत्र बाबा भैरू की पावन नगरी भेरुंदा में पहली बार भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के लड़ने से पुत्र एवं कुशवाहा समाज के आराध्य एवं पूर्वज भगवान श्री लव कुश जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने बताया कि इस आयोजन में जन्मोत्सव में भगवान की झांकी का चल समारोह एवं शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय नारायण सिंह कुशवाहा विदिशा, विशिष्ट अतिथि रूप में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुशवाहा हरदा, एवं अखिल भारतीय कुशवाह युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल जबलपुर, प्रदेश महामंत्री दिलीप कुशवाहा,प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रेश कुशवाहा शिवशंकर कुशवाहा रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कुश कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा विदिशा ने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशवाहा समाज पर विश्वास जताया कुश कल्याण बोर्ड बनाकर कुशवाहा समाज को मंत्री देने का कार्य किया है कुशवाहा समाज भी उनके इस ऐतिहासिक निर्णय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएगी ।मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्र की सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए नारायण सिंह कुशवाहा ने समाज के युवाओं को कहां की रोज़गारोन्मुखी बनते हुए शासन की योजनाओं का लाभ ले और अपने एवं अपने परिवार का उन्नत विकास करें मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ है और हर संभव प्रयास करने के लिए कटिबंध है एवं भेरुंदा में एक एकड़ जमीन कुशवाहा समाज के सामुदायिक भवन हेतु एवं सभा करोड़ की राशि की मांग माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
शोभायात्रा का जगह जगह सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया ।इस भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन कुशवाहा समाज के कार्यक्रम अध्यक्ष गौरी शंकर कुशवाहा कमल कुशवाहा ,नारायण सिंह कुशवाहा रामस्वरूप कुशवाहा सहित समस्त अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पदाधिकारी एवं आम जन उपस्थित रहे ।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट