रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। बीती रात अज्ञात चोर ने सोनासवरी क्षेत्र से एक बजाज पल्सर मोटर सायकल पर हाथ साफ कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते है सिटी थाना टीआई गौरव बुंदेला ने तत्काल एक टीम बनाकर मोटरसायकल चोरी मामले की तलाश में बनाई और मोटरसायकल की तलाश शुरू कराई, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक चोरी की मोटरसायकल लेकर ग्राम मोथिया के एक मंदिर के पास छुपा है।तत्काल टीम मौके पर पहुँची, जहाँ चोरी गई मोटरसायकल खड़ी थी। वही पास आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मोटरसायकल प्रशांत राजपूत सोनासवरी की है,और बीती रात में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी पुरानी इटारसी निवासी संजय तिवारी ने मौका पाकर चोरी की थी।पुलिस ने चोरी गई मोटरसायकल को 6 घण्टे में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।इस सबंध में टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि शहर में अपराधों को रोकने में किसी भी तरह की लापरवाही नही की जाएगी।बीती रात सोनासवरी से एक मोटरसायकल चोरी होने की घटना हुई थी। जिसमे घटना के 6 घण्टे में ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मोटर सायकल को बरामद किया गया है। जिस आरोपी संजय तिवारी ने घटना को अंजाम दिया था, वह थाने का निगरानी सुदा बदमाश है। उसके द्वारा पूर्व में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य घटना में आरोपी शामिल तो नही है उनकी पूछताछ की जा रही है।