रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर सैंकड़ों मित्रों, शुभचिंतकों ने पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार पहनाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर गोठी, सर्वब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष पं. जितेंद्र ओझा, सुनील बाजपेयी,दिनेश उपाध्याय, सूर्यकांत मिश्रा, महेंद्र जोशी, शैलेंद्र पाली, कांग्रेस सेवादल के नेता मोहन झलिया, मो.अथर खान, पत्रकार जम्मूसिंह उप्पल, दिनेश थापक आदि ने अंबिका शुक्ला को बधाई। इस अवसर पर श्री शुक्ला के पुत्र हेमंत शुक्ला (मधु भैया) ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया जो अपना अमूल्य समय में से समय निकालकर जन्मदिन पर बधाई देने के लिए नीलम निवास पहुंचे। इस अवसर पर श्री अंबिका शुक्ला ने चर्चा करते हुए कहा कि आप सबकी शुभकामनाओं से मैं आज 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर 91 वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं। मैं ईश्वर को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं कि उसने मुझे आप जैसे मित्र, शुभचिंतक साथी दिये है जो हमेशा मेरे जन्मदिन पर आकर जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूलते है। इस अवसर पर श्रीमती ऊषा शुक्ल पत्नी श्री अंबिका प्रसाद शुक्ला भी उपस्थित रही।