श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय जबलपुर एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय जबलपुर द्वारा समय-समय पर कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देने के लिए निर्देशित किया जाता है इसी के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशित एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही
दिनांक 10.09.2023 को विश्वश्नीय मुखबिरो से कुठला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आधार काप क्षेत्र मे बहुत अधिक मात्रा मे कच्ची महुआ शराब बनाकर विक्रय किया जा रहा है। जो कुठला पुलिस द्वारा तत्काल मौके मे जाकर दबिश दी गई जो मौके मे कच्ची शराब बनाने मे उपयोग होना वाली लगभग 300 लीटर महुआ लाहन कीमति 10000 रू नष्ट किया गया
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन में, उनि. के.के सिंह, सउनि. तीरथ तेकाम, प्रआर. 50 अजय यादव प्रआर. 25 रामेश्वर सिंह, प्रआर. 696 सुनील पाण्डेय, प्रआर. 406 राहुल मिश्रा, आर. 599 सतेन्द्र सिंह, महिला आर. 542 मानती प्रजापति की विशेष भूमिका रही।