कटनी।मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सघन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत
आज 10 सितम्बर को 10ः30 बजे रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित एमएसडब्ल्यू प्लांट एवं रोशन नगर पीएम आवास के पास ट्री प्लांटेशन की आरक्षित भूमि पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक के साथ सघन पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभायी।
एमएसडब्ल्यू प्लांट में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर महापौर के साथ एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू डाॅण् रमेश सोनी पार्षद शशिकांत तिवारी गोविंद चावला भुट्टू यादव सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी राजेश भास्कर केण्पीण्शर्मा आदेश जैन सुनील सिंह अभिषेक अरजरिया की गरियामयी उपस्थिति रही।
इसके अलावा रोशननगर स्थित पीएमआवास के ट्री प्लांटेशन की आरक्षित भूमि पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने पौधरोपण किया।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि प्रकृति को संतुलित करने के लिये वृक्षों की आवश्यकता महसूस की जा रही मनुष्य को जीवन में शुद्ध आक्सीजन वृक्षों से ही संभव है। शासनादेश के तहत आज पौधरोपण का सघन अभियान चलाया जा रहा है। महापौर ने पौधरोपण के बाद इनको सुरक्षित और संरक्षित करने मौके पर ही निगम अधिकारियों को निर्देशित किया।
निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने कहा कि पौधे जब वृक्ष का रूप धारण करेगे तो हमारे जीवन को शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होगी और छाया के साथ फल मिलेगे।
एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला सुभाष शिब्बू साहू डाॅ रमेश सोनी पार्षद सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी शशिकांत तिवारी राजेश भास्कर पूर्व पार्षद जोखे भाई जान मनोज गुप्ता कार्यपालन यंत्री केण्पीण्शर्मा सहायक यंत्री सुनील सिंह आदेश जैन उद्यान प्रभारी अभिषेक अरजरिया एवं वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे