जबेरा स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाऊंडेशन और डीजी स्वास्थ्य फाउंडेशन के सामूहिक प्रयासों से शनिवार को स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन में *देव्याह जैन हेल्थ केयर सेंटर* का शुभारंभ किया गया।जिसमे मुंबई से आएअजय जैन एवं सपना जैन ने अपने बेटे देव्याह जैन की स्मृति में स्मार्ट गांव पडरिया थोबन में स्मार्ट हेल्थ केयर सेंटर की सौगात दी। गौरव सुराना ने बताया कि देवयाह की उम्र 18 साल थी जब वो ब्रेन हेमरेज से हम सब को छोड़ कर चले गए इसलिए गांव में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और इलाज उपलब्ध करवाने ये व्यवस्था करवाई गई।इस हेल्थ सेंटर में गांव के लोगों को बीपी ,ब्लड शुगर ,जैसी जांचों एवं अन्य चीजों की सुविधा मिलेगी साथ ही टेली मेडिशन के माध्यम से गांव एवं अन्य गावों के लोगों को मुंबई एवं अन्य जगहों के डॉक्टर्स की सलाह वीडियो कॉल के माध्यम से उपलब्ध हो पाएगी।।इस सेंटर के उद्घाटन करते समय देव्याह की मां सपना जैन काफी भावुक थी उन्होंने कहा बेटे की याद में हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद करते रहेंगे।इस दौरान डिजी स्वास्थ्य फाउंडेशन से आए वोलेंटियर्स ने लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्स दिलाया।
कार्यक्रम में बीएमओ डॉ डी के राय,जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल,सत्येंद्र ठाकुर ,स्मार्ट गांव के डायरेक्टर गौरव सुराना,सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,शिवम राय, जनपद सदस्य अजय सींग,धर्मेश यादव,लकी सलूजा,मोंटू बाजपेई, डॉ मनोज जैन,मयंक जैन,दमोह से डॉ सोनल राय,सरपंच मूरत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।