कटनी (8 सितंबर)- ग्रामीण क्षेत्रों में अनुपयोगी खुले नलकूपों, बोरवेल और ट्यूबवेल जिनसे दुर्घटना की स्थिति बन सकती है, ऐसे सभी बोरवेल बंद कराए जाकर अद्यतन स्थिति की जानकारी और प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप और प्रमाणपत्र में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं, ताकि खुले बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोका जा सके।