बगैर अनुमति के शासकीय सेवक अवकाश पर नहीं रहेंगे
नरसिंहपुर 08 सितम्बर 2023. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में निर्वाचन संबंधी महत्पूर्ण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किये जाने के लिए जिले के सीमांतर्गत समस्त विभागों में कार्यरत सभी प्रकार के अधिकारियों/ कर्मचारियों के अवकाशों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
जारी आदेश में निर्देशित किया गया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बगैर कोई भी शासकीय सेवक अवकाश पर नहीं जायेगा और न ही मुख्यालय छोड़ेगा। अवकाश पर प्रतिबंध निर्वाचन कार्य पूर्ण (मतगणना) तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।