इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलसान गांव में सर्वोदय फाउंडेशन योजना को संचालित किया गया जिसके तहत महिलाओं को 6 सेनेटरी पैड वितरित किए गए और फाउंडेशन द्वारा संचालित योजनाओं का महिला सुरक्षा योजना के तहत 19 अन्य योजनाओं का लाभ कार्ड धारक सीधे महिलाओं को दिया जाएगा इस दौरान महिलाओं हसेरन ब्लाक से आई कलसान गांव में महिला मित्रों ने महिलाओं को किट बैग देकर योजना का संचालन किया इस अवसर पर अजगर का अफसर खान जिला प्रभारी कन्नौज कुंती देवी ब्लॉक सुपरवाइजर आसाराम होली प्रजापति ब्लॉक सुपरवाइजर कन्नौज दयाशंकर शुक्ल पूर्व बीडीसी कलसानज वीरेंद्र सिंह ब्लॉक मिशन मैनेजर हसेरन सहित कई लोग मौजूद रहे