थाना सानौधा द्वारा ट्रेक्टर चोरी के आरोपियो को किया गिरफतारी
घटना का विवरण इस प्रकार है-
दिनांक 28/8/23 को फरियादी नरेन्द्र सिहं ठाकुर पिता स्व. गुलजार सिह ठाकुर
उम्र 50 वर्ष निवासी हिलगन ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/08/23 को रात्रि करीब 09.00
बजे इसने अपना पुराना इस्तेमाली लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का 275 ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 0549 मय
ट्राली के घर के सामने खड़ा कर दिया था जो रात्रि में अज्ञात आरोपी ट्रैक्टर मय ट्राली के कीमती करीब 275000/-
रूपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 323/23 धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन एव निर्देशन में घटना स्थल के
आसपास के सीसीटीवी चैक किये गये मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 04/09/23 को मय स्टाफ के अज्ञात अरोपी
एंव मशरूखा की तलाश हेतु रवाना हुआ जो हमराही स्टाफ को तलाश हेतु अलग-अलग रास्ता से रवाना कर तलाश
करने हेतु निर्देशित किया गया दौरान तलाश के पूर्व से मामूर सुदा मुखबिरों द्वारा दिनांक 05/09/23 को सूचना प्राप्त
हुई की ग्राम पगारा थाना केंट तरफ कुछ व्यक्ति एक ट्रेक्टर एक ट्राली बेचने के लिये घूम रहे है कि सूचना तस्दीक
हेतु थाना से और स्टाफ तलब कर ग्राम पगारा ईट भटटो एंव ग्राम पगारा मे तलाश किया जो पुन: सूचना प्राप्त हुई
कि एक ट्रेक्टर ग्राम पगारा के पास रोड किनारे झाडियो मे खडा हुआ है। एंव कुछ व्यक्ति वह घूम रहे है कि सूचना
तस्दीक हेतु हमराही स्टाप के रवाना होकर बताये स्थान पर जाकर देखा तो पहाड़ी के नीचे झाडीयो मे एक ट्रेक्टर
खडा हुआ दिखा एंव उसके पास दो व्यक्ति दिखे जिन्हें हमराही स्टाफ की मदद से पकडा एंव नाम पता पूछा जिन्होन
अपना नाम अजय पिता भागवान सिहं रावत उम्र 22 साल निवासी ग्राम हिलगन, मुस्कान उर्फ कृष्णकुमार पिता
राजकुमार चढार उम्र 19 साल निवासी ग्राम पगारा जिनसे पूछताछ किया एंव ट्रेक्टर दस्तावेज मांगे जिन्होने उक्त
ट्रेक्टर ग्राम हिलगन से अपने साथी शुभम रावत पिता परषोत्तम रावत उम्र 20 साल एंव गोविंद पटेल पिता मोतीलाल
पटैल उम्र 21 साल दोनो निवासी ग्राम पगारा थाना केन्ट के साथ चोरी करना बताया जो उक्त आरोपीयो कथन एंव
मैमोरेण्डम के आधार पर ट्रेक्टर एंव ट्राली कीमती 275000/- रूपये का जप्त कर आरोपीयो को गिफतार कर
माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त चोरी गये मशरूका ट्रेक्टर एंव ट्राली जप्त करने एव आरोपीयो को पकड़ने
मे निम्न अधिकारी एंव कर्मचारीयो निरी. आर.पी दुबे, सउनि जयसिह ठाकुर, सउनि प्रीति थापा, प्र.आर. 1011
प्रकाश, प्र. आर. 331 राजेश पाण्डेय, प्र. आर.56 उमेश तिवारी आर.467 अंशुल, आर 1007 शाहिद खान, आर.31
नानका, आर. 1804 सुनील आर. 1268 योगेश की भूमिका में विषेश योगदान रहा है