इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव में बीते 1 महीने के भीतर लगभग पांच ट्रांसफार्मर पकाने से ग्रामीण परेशान हो गए वहीं बार-बार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कम लोड का ट्रांसफार्मर भिजवा दिया जाता है जिससे वह चार-पांच दिन में फुंक जाता है गुदारा गांव निवासी संतराम वर्मा ने बताया कि हमारे यहां दो गांव एक ही नाम से लगते हैं जिनकी आबादी लगभग 1000 से अधिक है और अधिकारी बार-बार 25 वाट का ट्रांसफार्मर भेज देते हैं जिससे लोड अधिक होने के चलते वह है बार-बार फुंक जाता है और ग्रामीण परेशान होते हैं आज जब पांचवीं बार ट्रांसफार्मर फुंका तो अधिकारियों ने फिर 25 वाट का ट्रांसफार्मर भेज दिया जिसको लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रांसफार्मर को वापस लौटा दिया ग्रामीणों का कहना है भीषण गर्मी के चलते गांव में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी फैलने का खतरा है ट्रांसफार्मर बार-बार फुंकने ग्रामीण होते हैं परेशान ग्रामीण का कहना है कि यदि जल्द से जल्द लोड बढ़कर ट्रांसफार्मर नहीं भेजा गया तो वह तहसील स्तर पर पहुंचकर दर्जनों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे इसके जिम्मेदार विद्युत विभाग अधिकारी होंगे इस मौके पर आनंद कुमार अमर सिंह ऊधनसिह इंद्रभान आंसू सिपाही लाल राम रतन मूलचंद शिवराम सिंह मिंटू कुंवर बहादुर अच्छेलाल अरविंद कुमार श्री कृष्णा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे