रहटगांव क्षेत्र से लगी हुई अजनाल नदी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध तरीके से बजरी निकाली जा रही है ।पुलिस प्रशासन या खनिज विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। प्रतिदिन ट्रैक्टर वाले को द्वारा बजरी अवैध तरीके से निकालकर ग्रामीण क्षेत्र से तेज गति से ट्रैक्टर निकालते हुए नजर आ जाते हैं क्या वजह है यह बड़ी सोचने वाली बात है कोई भी इन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहा है या सभी को इसका हिस्सा मिल रहा है। रहटगांव थाने में पुराना स्टाफ पूरा बदल चुका है। नया स्टाफ भी आ गया है। थाना। प्रभारी का भी स्थानांतर हो चुका है नया थाना प्रभारी भी ईश ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं परंतु वह भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। लगता है सभी को अपना-अपना हिस्सा मिल रहा है।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट