हरिशंकर बेन
कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज जनपद सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा का विदाई समारोह कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष अनुरोध अर्पित अवस्थी के मार्गदर्शन में रखा गया,,वही नवगत सीईओ सी.एल. पनिका का स्वागत अभिनंदन किया गया,, समय का चक्र क्या खेल खेलता है किसी की जाने का दुख तो किसी आने की खुशी । पूर्व जनपद सीईओ श्री मिश्रा जी लगभग 2 वर्ष की सेवाएं उन्होंने जनपद पंचायत को दी उनके विदाई समारोह मै 56 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव,रोजगार सहायक सचिव और बीडीसी सदस्यों ने उन्हें साल व श्रीफल भेंट देखकर आंखों से विदाई दी।
साथ ही नवगत सीईओ सीईओ सी.एल. पनिका का मात्मिक स्वागत किया ।
हरिशंकर बेन