छिंदवाड़ा। सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की सिमरिया धाम में आयोजित कथा को लेकर तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। छिंदवाड़ा में पं. प्रदीप मिश्रा सोलह सोमवार विषय पर कथा सुनाएंगे। इस संबंध में मारूति नंदन सेवा समिति ने नागपुर रोड स्थित शहनाई लॉन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद राय, पं. आनंद बक्षी और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पं. नितिन उपाध्याय और मौजूद रहे।
मारूति नंदन सेवा समिति के पं. आनंद बक्षी ने बताया कि ख्यातिलब्ध कथा वाचक पंडि़त प्रदीप मिश्रा दिनांक 4 सितम्बर 2023 दिन सोमवार को छिंदवाड़ा आएंगे। इसी दिन वे नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
पं. श्री प्रदीप मिश्रा दोपहर 3 बजे पुराना नरसिंहपुर नाका स्थित श्री काली माता मंदिर से नगर भ्रमण पर निकलेंगे और जनपद ऑफिस, श्याम टॉकीज, चार फाटक, शास्त्री जी की प्रतिमा, अल्का टॉकीज, पुराना बैल बाजार चौक, बस स्टैंड, इंदिरा तिराहा, फव्वारा चौक, जिला चिकित्सालय के सामने से होते हुए राजीव भवन, व्यंकटेश मॉल, पुराना नागपुर नाका, बोदरी पुल, चंदन नगर, सर्रा होते हुए इमलीखेड़ा पहुंचेंगे जहां नगर भ्रमण पूर्ण होगा।
सिमरिया धाम में आयोजित इस दिव्य शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर बताया गया कि…
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*