संवाददाता -भूनेश्वर केवट
देश मे आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो देश की एकता और अखंडता पर भरोसा करते है ऐसे ही मंडला जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लफरा के प्राचार्य असगर हुसैन खान ने कौमी एकता की मिसाल कायम की और देश मे नफरती लोगों के मुँह पर तमाचा भी ,श्रामण मास के अंतिम सोमवार को रामचरितमानस का पांचवा अध्याय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन हुआ “सुन्दरकांड”श्री रामचरितमानस का पांचवां काण्ड है इस के मुख्य घटनाक्रम में हनुमान जी का लंका की ओर प्रस्थान,विभीषण से भेंट,सीताजी से भेंट करके उन्हें श्री राम की मुद्रिका देना,अक्षय कुमार का वध,लंका दहन और लंका से वापसी का सुंदर वर्णन किया गया है सुन्दर पाठ के बाद हवन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं प्राचार्य असगर हुसैन खान शिक्षकगण सहित ग्रामवासियों ने आहूति दी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लफरा में प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रभार लेने के बाद से असगर हुसैन खान लगातार स्कूल की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए पालकों ग्रामवासियों से संपर्क कर स्कूल में वृक्षारोपण करवाया वहीं शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त कर बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास शुरू