भाई बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के आते ही बाजार में रौनक बढ़ गई वहीं राखियां की दुकान पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। रहटगांव बाजार में जगह-जगह राखियो की सजी दुकानें लगी है। बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सबसे अच्छी रखी खरीदने की कोशिश कर रही है ।इस मॉडर्न युग में भी बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए अधिकतर बहने रेशम की डोर से बनी हुई राखियां ही पसंद करती हैं ।चाहे जमाना कितना भी डिजिटल हो जाए परंतु रेशम की राखी का महत्व कुछ और होता है।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट