कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशों के परिपालन में रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए ख्खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में विभिन्न प्रकार की दूध एवं मावा से बनाई जाने वाली मिठाईयों, नमकीन, मावा अन्य मिठाईयों के निर्माता, विक्रेताओं से कुल 60 नमूने लिये जाकर जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।
दुकान के संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे सुरक्षित एवं अहानिकारक मिठाई एवं खाद्य सामग्री का विक्रय करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जावेगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरसिंहपुर श्री अमित गुप्ता ने दी है।
Jansampark Madhya Pradesh Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh