कटनी – दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील कलेक्टर श्री Avi Prasad द्वारा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने सहित उनकी हर छोटी सी छोटी समस्याओं को त्वरित रूप से हल करने के प्रयास किए जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे दिव्याग सोनू ने ट्राईसाईकिल की जरूरत का आवेदन दिया। सोनू की दिव्यांगता को देखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल ट्राईसाइकिल मंजूर कर दी और मौके पर ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल की मौजूदगी में प्रेमनगर आयोध्या बस्ती कटनी निवासी सोनू निषाद को ट्राईसाईकिल प्रदान की।
*दिव्यांग सोनू ने जिस दिन आवेदन किया उसी दिन मिल गई ट्राईसाईकिल*
विदित हो कि सोनू नें मंगलवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ही अपनी मॉ श्रीमती कस्तूरीबाई निषाद के साथ पहुंचकर ट्राईसाईकिल हेतु आवेदन दिया और उसके आवेदन पर कार्यवाही की जाकर आज ही सोनू को ट्राईसाईकिल प्रदान कर दी गई।
ट्राईसाईकिल पाकर खुशी जाहिर करते हुए सोनू ने प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि ट्राईसाईकिल न होने से पहले मुझे अपने कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था और बाजार आने जाने में दूसरों पर आश्रित रहना पडताा था। उन्होनें कहा कि अब में अपने कार्य खुद कर सकूंगा तथा ट्राईसाईकिल मिल जाने से मुझे बाजार आने जाने में भी दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान समाज सेवी अजय सरावगी की भी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh