रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के निर्देश पर आरटीओ विभाग की टीम द्वारा इटारसी पहुंचकर पुराने बस स्टैंड स्थित बस संचालकों एवं बस चालकों को बैतूल रोड स्थित नए बस स्टैंड में बसों को खड़ा करने, सवारी भरने एवं संचालन करने के निर्देश दिए गए। पुराने बस स्टैंड से ऐसी बसे जिनका स्टापेज समय अधिक है, उन्हे नए बस स्टैंड से वाहन संचालन के निर्देश दिए गए। बस संचालकों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है की आने वाले समय से निर्देशित बसों का संचालन नए बस स्टैंड से ही किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा सीएमओ इटारसी को जल्द ही सारी यात्री सुविधाओं को नए बस स्टैंड में मुहिया करने हेतु निर्देश दिए गए है।