कटनी (28 अगस्त)- सी.एम. हेल्पलाईन के आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करें यह निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने आयोजित समय सीमा की बैठक में दिये। सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित हुई। इसमें कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जुलाई माह की उत्कृष्ट ग्रेडिंग हेतु विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के विभगों की ग्रेडिंग की स्थिति की समीक्षा कर पी.एच.ई कार्यपालन यंत्री श्री के.एस डामोर को एक कर्मचारी को रोजाना लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में भेजकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नान अटेंडेंट, 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों की विभागवार रिव्यू किया जाकर कार्यालय मंे उपस्थित होेकर शिकायतों का निराकरण कराने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने पेंडिंग प्रकरणों का निराकरण तेजी से करें। इस दौरान सी.ई.ओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर साधाना परस्ते की मौजूदगी रही।
आयोग के लबित प्रकरणों पर करें शीध्र कार्यवाही
समय-सीमा की बैठक में श्री कलेक्टर श्री प्रसाद ने विभागीय गतिविधियों का रिव्यू किया। उन्होंने मानव अधिकार आयोग की लंबित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय एवं मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग, महिला अपराध, लोकायुक्त के प्रकरणों सहित राज्य आर्थिक अपराध के एक-एक प्रकरणों का रिव्यू कर विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आर.सी.सी वसूली हेतु बेंकों के आर.एम को लिखें पत्र
बैठक मेें ब्रिस्क साफ्टवेयर एप्लीकेशन के माध्यम से बैंको द्वारा अब तक की गई आर.आर.सी वसूली की समीक्षा के दौरान लीड बैंक मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 25 अगस्त को बैंकों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। बैेठक में बैंक के अधिकारी उपस्थित नहीं होनें की बात कहे जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संबंधित बैंको के रीजनल मैनेजर को पत्र एवं टेलीफोन के माध्यम से इस बात से अवगत कराने के निर्देश लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा को दिए।
की व्यवस्था, कस्टमर हायरिंग सेंटर सहित जर्जर स्कूलों को डिस्पोजल करनें के प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समयसीमा में कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश चौरसिया, एस.डीएम महेश मंडलोई, निधि गोहल, विंकी उईके सिंहमारे, नगर निगम आयुक्त विनोद शुक्ल सहित जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।