कटनी – कलेक्टर श्री Avi Prasad द्वारा स्लीमनाबाद में निर्मित हो रहे संयुक्त तहसील भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण गुरूवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान बहोरीबंद एस.डी.एम राकेश चौरसिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, तहसीलदार संदीप शर्मा सहित एस.डी.ओ परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सहित अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्माणाधीन स्थल पर चल रहे कार्य के नक्शा का अवलोकन कर कराये जाने वाले कार्य की जानकारी चाहे जाने पर अवगत कराया गया कि निर्मित हो रही दो मंजिला बिल्डिंग में मीटिंग हॉल, तहसीलदार कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय, तीन कोर्ट, सहित अन्य कक्षों का निर्माण भी शामिल है।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह से स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य की जांच कराये जाने पर सेंटिंग का कार्य मजबूती से न होना पाया गया। इसके अतिरिक्त बेस निर्धारित माप अनुसार न पाये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर मौके पर ही बेस की नाप करते हुए प्राप्त कमियों को नोट कराते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि निर्माण कार्य मानक अनुरूप ही किया जावे। गणवत्तापूर्ण सरिया एवं मेटेरियल का ही उपयोग करें ताकि भविष्य में किसी भी प्राकर की शिकायत प्राप्त न हो।
*स्लीमनाबाद के नवीन अस्पताल भवन का निरीक्षण*
स्लीमनाबाद के नवीन अस्पताल भवन कर निरीक्षण करनें पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अस्पताल के निर्माणाधीन कक्षों, टायलेटस, टाईल्स कार्य, प्लास्टर कार्य आदि का निरीक्षण करते हुए शेष कार्य को भी इसी तरह गणवत्तापूर्ण तरीक से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक स्थल पर माईनर क्रेक पाए जाने पर सुधार कार्य कराये जाने के निर्देश उपस्थितअधिकारियों को दिए। अस्पताल के बाहर पूर्व से निर्मित बाउन्ड्रीवॉल की जानकारी ली जाकर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उक्त प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाकर उपस्थित सरपंच एवं सचिव को भी इस कार्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बी.एम.ओ, नर्स एवं ए.एन.एम तथा स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन आने वाले मरीजों एवं डिलेवरी के केसों की जानकारी ली गई तथा मरीजों से संवाद भी किया गया।