कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्लीमनाबाद भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी के माध्यम से 138 लाख रूपये की लागत से निर्मित कराये गए छात्रावास की नवीन बिल्डिंग एवं कक्षों के विभिन्न स्थलों पर आई दरारें एवं सीपेज देखकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस दौरान छात्रावास के एक- एक कक्ष सहित प्रथम तल में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाकर कार्यपालन लोक निर्माण विभाग हरि सिंह को संपूर्ण भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिए।
Jansampark Madhya Pradesh