कलेक्टर श्री प्रसाद ने विकासखण्ड बहोरीबंद केविभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
शासकीय माध्यमिक शाला कूडन केे मतदान केन्द्र का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश
==================================================
कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री Avi Prasad नें गुरूवार को बहोरीबंद भ्रमण के दौरान विधानसभा बहोरीबंद के ग्राम कूडन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला कूडन के मतदान केन्द्र क्रमांक 189 एवं 190 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य एवं मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ श्री जगदीश सिंह एवं पुष्पलता यादव से ग्राम की आबादी, कुल वोटर, विकलांग वोटर आदि के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर कुल दो हजार की आबादी तथा 1515 वोटर के साथ 5 विकलांग मतदाता हानें की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मतदान केन्द्र में नाम जोडनें संशोधन एवं हटानें की कार्यवही हेतु लिए फार्म 6 ,7 एवं 8 का भी निरीक्षण अवलोकन किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं का नाम जोडने के साथ
*आंगनबाड़ी केंद्र कूडन पहुंचकर व्यवस्थाओं की ली जानकारी
विकासखण्ड बहोरीबंद दौरे के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने आंगनबाड़ी केंद्र कूडन का निरीक्षण कर उपस्थित महिलाओं से आंगनबाडी केंद्र की सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। उपस्थित महिलाओं ने बताया की शासन निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से प्राप्त हो रही है। ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ता से आंगनबाडी के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर आंगनबाडी केन्द्रों मे आने वाले 0 से 6 माह , 6 माह से 3 वर्ष एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा एवं भोजन की सुविधा के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जननी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर बताया गया कि पत्र सभी हितग्राहियों का भुगतान किया जा चुका है। उपस्थित महिलाओं से बच्चों के टीकाकरण के संबंध में भी चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित महिला अंगूरी पति सोमू भूमिया एवं पिंकी पति पूरन भूमिया द्वारा आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्या की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समस्या का निराकरण कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।