कटनी ( 22 अगस्त ) – जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से उक्त शिकायतों की जांच कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल कराई गई। जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है।
टिकरिया वासियों के लिए कराया गया नवीन नलकूप खानन
जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के ग्राम टिकरिया में ग्रामीणें को पेयजल समस्या संबंधी शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी तत्काल जांच कर निराकरण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। निर्देश के परिपालन में जांच दौरान मौका निरीक्षण में पाया गया कि गांव में नलजल प्रदाय योजना के अंतर्गत 4 नलकूप खनित किये गए थे जिनमें दो नलकूप पट जानें के कारण अनुपयोगी हो गए है। एक नलकूप जाम होने के कारण केवल एक नलकूप से ही पेजयजल सप्लाई की जा रही है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर ग्रमीणों की पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु ग्राम में एक नवीन नलकूप खनन करा दिया गया है जिससे पर्याप्त जल आवक क्षमता प्राप्त हो रही है उक्त नलकूप में मोटर पंप स्थापित कर मेन पाईप लाईन से जोडनें की कार्यवाही संबंधित ठेकेदार द्वारा की जा रही है।
पेयजल व्यवस्था हेतु 104.61 लाख का पुनरिक्षित प्राक्कलन तैयार
इसी तरह ग्राम कारीतलाई की 3 बसाहटों मे पेयजल आपूर्ति की शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्राम कारीतलाई में 6 बसाहट है जिनमें से 3 बसाहटों मंे जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना संचालित है। ठेकेदार द्वारा पाईप लाइन बिछानें एवं घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय के साथ ही उच्चस्तरीय टंकी एवं संपवैल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। योजनांतर्गत खनित 4 नलकूपों से 609 कनेक्शनों में जल प्रदाय किया जा रहा है।
शिकायत की जांच मंे पाया गया कि कुछ वार्डाे मंे पुरानी बिछी पाईप लाइन से जल प्रदाय किया जा रहा है तथा वार्डाे में नागरिकों द्वारा नल कनेक्शन में मोनोब्लाक पंप स्थापित करने पाईप लाईन में होल कर दिया गया है जिससे मोहल्ले के कुछ कनेक्शनधारियों को पर्याप्त दबाब एवं समुचित मात्रा में जल नहीं मिल रहा। समस्या के निराकरण हेतु 3 बसाहटों में पेजयल व्यवस्था हेतु पृथक से पाईपलाईन विस्तारीकरण एवं घरेलू नल कनेक्शन कार्य हेतु 104.61 लाख रूपये का पुनरिक्षित प्राकल्लन बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। वर्तमान में 35 हैण्डपंपों एवं 5 सिंगलफेस मोटरपंप से ग्राम मंे सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
ग्राम भदावर के आंगनबाडी एवं आरोग्य केन्द्र में नल कनेक्शन की सुविधा
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा ब्लॉक बड़वारा भ्रमण के दौरान शिकायत प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत भदावर की आंगनबाडी एवं आरोग्य केन्द्रों सहित अन्य शासकीय भवनों में पेयजल आपूर्ति की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 5 दिवस मे नल कनेक्शन करनें एवं लाईन में पानी के प्रेशर को ठीक करने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए गए थे।
मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के महाप्रबंधक नें बताया कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश के परिपालन मे ग्राम के शासकीय भवनों में नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही ग्राम भदावर के मडि़या टोला में नवीन वाल्व भी लगा दिया गया है जिससे पर्याप्त दबाब के साथ पानी उपलब्ध हो रहा है।