कटनी (22 अगस्त ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम भमका से रोझन मार्ग में काजवे कम रपटा निर्माण कार्य हेतु 89.82 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
उक्त निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा। उपरोक्त प्रशसकीय स्वीकृति से 6764 दिवस का मानव कार्यदिवस भी सृजित होगा।
उल्लेखनीय है की कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के नागरिकों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम भमका से रोझन मार्ग में काजवे कम रपटा निर्माण कार्य की लंबे अरसे से लंबित मांग कलेक्टर श्री प्रसाद के संवेदनशील प्रयासों की वजह से पूरी होनें जारी रही है।
विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के दौरे के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा आवगमन की समस्या से अवगत कराते हुए ग्राम भमका से रोझन मार्ग में काजवे कम रपटा निर्माण करानें की मांग की गई थी। ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए थे। विभाग द्वारा प्रस्ताव एवं एस्टीमेट तैयार कर कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने क्षेत्रीय नागरिकों को सुगम आवागमन हेतु काजवे कम रपटा निर्माण की सौगात दी है।
काजवे कम रपटा निर्माण कार्य की महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर जपपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है तथा उन्होेंने कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।