कटनी। सावन माह में नगर निगम कार्यालय में स्थित हनुमान मंदिर एवं शंकर जी के मंदिर में अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया गया। आज 21 अगस्त को मानस पाठ के समापन अवसर पर विधि विधान पूर्वक हवन किया गया एवं भण्डारे में सैकडो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने मंदिर में मत्था टेका तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पार्षदगण जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।