रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा,पार्षगण व भाजपा कार्यकर्ता,शहर के नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पहला आयोजन जयस्तंभ चौक पर मिटटी संग्रहण का हुआ। यहां वार्डों से आई मिटटी को माटी अमृत कलश में संग्रहित किया। यह मिटटी से भरा हुआ कलश पहले कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम और यहां से दिल्ली भेजा जाएगा। यहां पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में पौधरोपण और वीर शहीदों की प्रतिमा स्थल पहुंचकर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, पार्षद जिमी कैथवास, शुभम गौर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, भरत वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, शहबाज बैग,आशुतोष अग्रवाल, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मंयक मेहतो, नगर महामंत्री राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, आशीष मालवीय, संदीप तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक निर्मल,सोहनलाल बाबरिया, पप्पू तिवारी, गोविंद मेहतो, गौरव बडकुर, सौरभ मेहरा, शुभम सिंह राठौड, शुभम पटेल, गोपी बंजारा, आर्यन पटेल, चिंटू सेन, सुधीर गुप्ता, मनीष गालर, दीपू अग्रवाल, सन्नी बतरा, कार्यालय अधीक्षक नपा संजय सोहनी, असलम खान, कमलकांत बडगोती, जगदीश पटेल, बिटटू बोहरा, शैलेश योना सहित अन्य मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि अभियान के तहत देश-भर में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों की मिट्टी जिला मुख्यालय पहुंचेगी और यहां से देश की राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा।
अस्पताल में किया पौधरोपण-
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में देशी प्रजाति के पांच पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अस्पताल का स्टॉफ भी मौजूद था।
शहीदों को किया नमन-
कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर पहुंच उन्हें नमन किया गया। यहां नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने प्रतिमाओं पर मार्ल्यापण किया और यहां भारत माता की जय के नारे लगाए गए।