रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा की प्रांतीय महामंत्री भारती अग्रवाल सहित संभागीय संयोजक अनीता गुप्ता, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष उषा किरण अग्रवाल एवं जिला महामंत्री अनामिका अग्रवाल की उपस्थिति में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा की नगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हरियाली तीज के दिन वाटिका होटल में रखा गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने शपथ ली कि हम अग्रवाल समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे एवं हमेशा जन हितेषी कार्यों को प्राथमिकता देंगे। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में प्रदेश महामंत्री भारती अग्रवाल ने कहा की हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आगे लाने के लिए प्रयत्न करना है, माध्यम कोई भी हो हमें अग्रवाल समाज के लिए कार्य करना है।
संयोजक संभागीय अनीता गुप्ता ने कहा समाज को आगे बढ़ाने में महिला संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और हमारी सभी बहने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य भी कर रही है। जिला अध्यक्ष उषा किरण अग्रवाल ने कहा कि समाज की सभी बहनों को एकजुट होकर ही समाज का काम करना है । हमारा उद्देश्य समाज को उन्नति की ओर ले जाना है। जिला मंत्री अनामिका अग्रवाल ने कहा हमें सभी भेद भाव मिटाकर अग्रवाल समाज को संगठित करना है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उषा किरण अग्रवाल ने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को अग्रसेन महाराज के पट्टे पहनाकर सम्मान किया। तीज के पावन अवसर पर सभी महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनकर, हरी हरी चूड़ियां, हरा श्रंगार कर उपस्थित हुई। इस अवसर पर हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता, बंपर ड्रा, “हरियाली हरियाली छाई है” इत्यादि गेम रखे गए। हरियाली तीज का खिताब भावना गुप्ता को मिला। गेम में प्रथम शिखा अमित अग्रवाल रही ।द्वितीय उर्मिला अग्रवाल, तृतीय अनीता गुप्ता रही। बंपर ड्रा में दीप्ति अग्रवाल ,मेघा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, शिखा अग्रवाल विजेता रही। जिला सांस्कृतिक मंत्री नीतू मित्तल, नगर कार्यकारिणी में संयोजक गीता गोयल,सलाहकार सुधा अग्रवाल, आशा मुकेश अग्रवाल ,अध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष शोभना गर्ग, आशा सुरेश अग्रवाल, महामंत्री रीता अग्रवाल, मंत्री अंजू अग्रवाल, उषा गुप्ता , कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष मंजू अग्रवाल , सांस्कृतिक मंत्री रेखा महेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सविता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, रेखा संदीप अग्रवाल, शिखा अग्रवाल ,भावना गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, संतोष विजय अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, संतोष के अग्रवाल,संध्या अग्रवाल, नैंसी अग्रवाल, शिखा अग्रवाल आदि सदस्यों ने शपथ ली। कार्यक्रम का आभार अनीता गुप्ता ने व्यक्त किया।