रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आज सर्व बाह्मण महिला संगठन नर्मदापुरम द्वारा सिंजारे की तीज का पावन उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी महिलाओं ने पहले श्रीराधा कृष्ण को झूला झुलाया , झूले के गीत गाए, सभी महिलाएँ सोलह श्रृंगार करके भगवान को झूला झुलाने आईं थी । सभी ने कान्हाजी के समक्ष भावविभोर होकर नृ्त्य किया। इस उत्सव में संगठन की संरक्षक सम्मानीय श्रीमती मांडवी शर्मा, सफलता बाजपेई, किरण खड्डर, संध्या थापक एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे ।