रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम्/बुधनी। सिहोर जिले के बुधनी तहसील मे स्थित ट्राईडेंट लिमिटेड के द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास एवं परंपरा के साथ मनाया गया। हरियाली तीज के अवसर पर इस दिन माता पार्वती ने भगवान भोले को अपने वर के रुप में प्राप्त करने हेतु व्रत किया था। उसी परंपरा के अनुसार कुवारी कन्या अपने लिए योग्य वर एवं सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए इस त्यौहार को मनाते हैं। इस दिन झूले, मेहंदी, रंगोली, नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए और सभी के बीच प्रतियोगिता की गई है। यहां पर आयोजित कार्यक्रम मे महिला प्रतिभागियो ने नृत्य में एक से बढ़कर एक गीतो पर प्रस्तुति दी। संपूर्ण हॉल में तालियो की आवाज सुनाई दे रही थी। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली विजेता महिला प्रतिभागीयों को सम्मानित भी किया गया।