रिपोर्टर हरिशंकर बेन
कटनी। विधानसभा चुनाव के पूर्व पुलिस महक में हुए भारी फेर बदल के कारण जिले के कई थाना प्रभारी का स्थानांतरण हो गया था। जिले के थाना प्रभारियों का स्थानांतरण हो जाने के उपरांत अब धीरे-धीरे नए थाना प्रभारी जिले में पहुंचकर थानों का चार्ज संभालने लगे हैं। इसी क्रम में रीठी थाना प्रभारी के रूप में आज निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया। रीठी थाने में श्री मिश्रा के पहुंचने पर थाना स्टाफ के द्वारा उनका अभिवादन फूल मालाओं से किया गया। श्री मिश्रा ने बातचीत में कहा कि अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर काम करने का प्रयास रहेगा। थाने के स्टाफ को साथ लेकर हर अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।